कबड्डी में पदक दिलाने बाली टीम को नगद राशि सहित सम्मान

माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश ( सीमा क्षेत्र) । चीन में सम्पन्न एशियन खेल में कबड्डी में कास्य पदक विजेता टीम में शामिल महिला खिलाड़ी को 51 हजार के नगद राशि सहित सम्मान किया गया । यह सम्मान कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री केदार कार्की के हाथों उन्हें मोरंग के कटहरी में जीवन विकास लघुवित्त संस्था के बैनर तले विजेता टीम के कप्तान मेनुका राजवंशी के सम्मान में रखे कार्यक्रम दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री कार्की ने कहा विदेशी भूमि पर देश को पदक दिलाने बाली सभी खिलाड़ी हमारे लिए राष्ट्रीय गहना है । कार्यक्रम में मोरंग के सांसद गयानंद मंडल , सांसद योगेंद्र मंडल ने भी विजेता टीम को बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि पदक दिलाने बाली टीम में शामिल सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है। इस मौके पर आयोजक जीवन विकास लघुवित्त संस्था के कार्यकारी अधिकारी संजय मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि ने किया ।


