आज नेपाल और मलेसिया के बीच खेल, लगातार दूसरी जीत की तलाश में नेपाल

काठमांडू, १४ कात्तिक – आईसीसी टी–२० विश्वकप एशिया चयन के अपने दूसरे खेल में आज नेपाल मलेसिया के विरुद्ध मैदान में उतरेगी
कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में समूह ‘ए’ का यह खेल आज दोपहर १ः१५ बजे से शुरु होगी । नेपाल लगातार अपने दूसरे जीत की तलाश में है । इससे पहले नेपाल प्रतियोगिता के पहले खेल में सोमवार सिंगापुर के विरुद्ध आठ विकेट की सहज ही जीत हासिल कर चुकी है । प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कुल चार खेल होंगे । कीर्तिपुर में पहला खेल सिंगापुर और ओमान के बीच प्रतिस्पर्धा होगी ।
इसी तरह मूलपानी स्थित मूलपानी क्रिकेट मैदान में होने जा रही पहले खेल में बहराइन और हांगकांग के बीच प्रतिस्पर्धा होगी । मूलपानी में ही दूसरे खेल में कुवेत और युनाइटेड अरब इमिरेट्स (यूएई) के बीच खेली जाएगी । सोमवार से शुरु हुए इस प्रतियोगिता में नेपाल सहित कुल आठ टीम सहभागी है । प्रत्येक समूह में चार टीम करके दो समूह में विभाजित की गई है ।
नेपाल समूह ‘ए’ में है । इस समूह में नेपाल के साथ ही सिंगापुर, मलेसिया और ओमान है । नेपाल आज के खेल के बाद अब कात्तिक १६ गते ओमान के साथ खेलेगी । समूह ‘बी’में यूनाइटेड अरब इमिरेट्स (यूएई), बहराइन, हांगकांग और कुवेत है । प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीम सेमिफाइनल में प्रवेश करेंगे ।


