भूकंप से जाजरकोट तथा रुकुम में हुई भारी क्षति, मरने वालों की संख्या ८० और १४० लोग घायल

काठमांडू, १८ कात्तिक
जाजरकोट जिला बारेकोट केन्द्रन्दिू बनाकर शुक्रबार रात में ६.४ म्याग्निच्यूट का भूकंप आया है । भूकंप के कारण जाजरकोट, रुकुम लगायत क्षेत्र में अधिक क्षति हुई है ।
कल रात जाजरकोट में आए भूकंप से नगर उपप्रमुख के साथ ४४ लोगों की मौत हुई है । सूत्रों के अनुसार जाजरकोट और रुकुम को मिलाकर मरनेवालों की संख्या ८० हो गई है । प्रहरी का कहना है कि लगभग १४० लोग घायल हैं । जिला प्रहरी जाजरकोट के अनुसार जाजरकोट में मरने वालों की संख्या ४४ हो गई है । भूकंप प्रधानमन्त्री स्वास्थ्यकर्मी के साथ घटनास्थल में
प्राप्त सूचना अनुसार भूकंक में नलगढ नगरपालिका की उपप्रमुख सरिता सिंह की भी जान चली गई है । स्थानीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस से निर्वाचित सिंह सदरमुकाम स्थित अपने ही घर में थी ।
भूकंप पीडितों की उद्धार के लिए सभी राजनीतिक कार्यकर्ता, नगर पुलिस, नेपाल पुलिस क्रियाशील हैं । इधर काठमांडू से स्वास्थ्यकर्मियों की टोली लेकर प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड भी घटनास्थल पहुँच गए हैं ।