भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में प्रभावकारी उद्वार और राहत के लिए जुटने का राष्ट्रपति ने किया आग्रह

काठमांडू, १८ कात्तिक – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में प्रभावकारी उद्वार तथा राहत के काम में जुट्ने के लिए सरकार के साथ ही सम्बन्धित सभी से मिल जुल कर काम करने का आग्रह किया है ।
जाजरकोट केन्द्रविन्दु बनाकर बीति रात भूकम्प आने से मानवीय और भौतिक क्षति को लेकर राष्ट्रपति ने कहा है कि इससे मैं बहुत मर्माहत हूँ । उन्होंने प्रभावकारी उद्वार तथा राहत के लिए अपिल की है ।
जाजरकोट के बारेकोट गाँवपालिका वडानम्बर १ रामिडाँडा केन्द्रविन्दु होकर शुक्रवार की रात ६.४ म्याग्निच्युड का भूकम्प आया । उक्त भूकम्प से बहुत ज्यादा मानवीय तथा भौतिक क्षति पहुँचा है ।


