भूकंप से भारी जनहानि,अस्पताल मरीजों से भरे, जिले की स्वास्थ्य संस्थाएं इससे निपटने में असमर्थ
खलंगा.




शुक्रवार रात आए भूकंप से जाजरकोट में काफी नुकसान हुआ है. अभी खोज एवं बचाव कार्य जारी है. स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं।
आधी रात को आए भूकंप से भारी जनहानि हुई है और जिले की स्वास्थ्य संस्थाएं इससे निपटने में असमर्थ हैं.
जिला अस्पताल जाजरकोट की प्रभारी प्रतीक्षा भारती ने बताया कि रेस्क्यू जारी है और मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वे संभल नहीं पा रहे हैं.
उनके मुताबिक, रात 12:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक केवल खलंगा के आसपास के मरीजों को बचाया गया और अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल आसपास के मरीजों के बचाव का काम नहीं संभाल पा रहा है .
