कोसी प्रदेश में एमाले नहीं लेगी विश्वास का मत वापस
काठमांडू, २० कात्तिक – नेकपा एमाले ने यह निर्णय किया है कि वह कोसी प्रदेश सरकार को विश्वास का मत कायम रखेगी । एमाले कोसी प्रदेश संसदीय दल की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है ।
प्रमुख सचेतक रेवतीरमण भण्डारी ने कहा कि दल द्वारा समर्थन वापस लेने के बावजूद विश्वास का मत कायम ही रहेगा । दल की बैठक में बोलने वाले सांसद बुद्धिकुमार राजभण्डारी के साथ ही कुछ अन्य सांसदों ने एमाले सांसद के सहयोग से बने सरकार में जाने की बात कही थी ।
इसी तरह एमाले ने बजट अध्यादेश स्वीकृत करने में सहयोग, कर्णाली के भूकम्प पीडि़त को पारिश्रमिक में राहत सहयोग, दूध के बाजार व्यवस्थापन करने की मांग के साथ ही अन्य मांग को भी रखने का निर्णय किया है । एमाले से मन्त्री बने रामबहादुर राना मगर ने शनिवार की सुबह मुख्यमन्त्री केदार कार्की को अपना राजीनामा दे दिया था