सानिमा माइ हाइड्रोपावर का बढ़ा नाफा

काठमांडू, २० कात्तिक – सानिमा माइ हाइड्रोपावर ने चालु आर्थिक वर्ष के पहले ३ महीने में २४ करोड ६२ लाख रुपया का खुद नाफा कमाया है । कम्पनी द्वारा सार्वजनिक किए गए पहले त्रैमासिक वित्तीय विवरण अनुसार नाफा गत वर्ष के इसी अवधि के तुलना में ५.९ प्रतिशत बढ़ी है । गत वर्ष के पहले त्रैमास में कम्पनी ने २३ करोड़ २४ लाख रुपया का नाफा कमाया था ।
कम्पनी के विद्युत् बिक्री वापत आमदनी बढ़ने और वित्तीय खर्च में कुछ व्यवस्थापन करके नाफा में सुधार हुआ है । विद्युत् बिक्री से कम्पनी ने ३ महीने में ३२ करोड़ ९८ लाख रुपया खुद आमदानी की है । गत वर्ष इस अवधि में आमदनी ३२ करोड़ १७ लाख रुपया था ।
कम्पनी का प्रतिशेयर आमदानी (ईपीएस) समीक्षा अवधि में ४५ पैसा बढ़कर ७ रुपया ९७ पैसा है । सम्पत्ति में प्रतिफल (आरओए) ३.७६ प्रतिशत है तो वहीं नेथवर्थ १६४ रुपया १७ पैसा है ।
कम्पनी ने गत आर्थिक वर्ष के नाफा से शेयर मालिक को १० प्रतिशत बोनस शेयर और कर प्रयोजनार्थ ०.५२ प्रतिशत नगद लाभांश वितरण किया है । हाल कम्पनी के बजार मूल्य प्रतिकित्ता २८८ रुपया है ।


