भूकम्प पीडि़त के लिए भाटभटेनी ने किया एक करोड ११ लाख एक हजार १११ का सहयोग, प्रधानमन्त्री को चेक किया हस्तान्तरण

काठमांडू, २० कात्तिक – जाजरकोट तथा रुकुम में आए विनाशकारी भूकम्प से क्षति से हुए उद्धार और राहत के लिए भाटभटेनी सुपर स्टोर ने एक करोड़ ११ लाख एक हजार १११ रुपया आर्थिक सहयोग किया है ।
सुबह प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में पहुँच कर पहुँच भाटभटेनी सुपर स्टोर के अध्यक्ष तथा प्रबन्ध निर्देशक मीनबहादुर गुरुङ ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल को चेक हस्तान्तरण किया है ।
दाहाल ने भाटभटेनी के अध्यक्ष गुरुङ द्वारा प्रदान किए गए चेक को लेकर धन्यवाद देते हुए कहा कि कर्पोरेट क्षेत्र से पहली बार इस तरह सहयोग प्राप्त हुआ है ।


