आइएमई ग्रुप ने किया प्रधानमन्त्री को १ करोड़ ५० लाख का चेक हस्तान्तरण

काठमांडू, २१ कात्तिक – आइएमई ग्रुप तथा ग्लोबल आइएमई बैंक के अध्यक्ष चन्द्रप्रसाद ढ़काल ने जाजरकोट, रुकुम पश्चिम के साथ ही अन्य जिला का भूकम्प प्रभावितों के लिए घोषणा सहित सहयोग रकम रु. १ करोड़ ५० लाख का चेक आज प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड को हस्तान्तरण किया है ।
अध्यक्ष ढ़काल ने ग्लोबल आइएमई बैंक लिमिटेड, आइजीआई प्रुडेन्सियल इन्स्योरेन्स, आइएमई लाइफ इन्स्योरेन्स और आइएमई लिमिटेड के साथ ही आइएमई ग्रुप से प्रवर्द्धित कम्पनी तथा आइएमई फाउन्डेसन द्वारा घोषणा किए गए सहयोग रकम का चेक प्रधानमन्त्री दाहाल को हस्तान्तरण किया है ।
चेक हस्तान्तरण के समय में अर्थमन्त्री ड‘ा. प्रकाश शरण महत तथा मुख्यसचिव ड‘ा. बैकुण्ठ अर्याल भी उपस्थित थे । इसी तरह आइएमई ग्रुप के प्रवन्ध निर्देशक हेमराज ढकाल, ग्लोबल आइएमई बैंक के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत रत्नराज बज्रचार्य, आइएमई लिमिटेड के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत खिलेन्द्र पौडेल, आइजिआई प्रुडेन्सियल इन्स्योरेन्स के प्रमुख कार्यकारी युगेशभक्त बादे श्रेष्ठ, ग्लोबल आइएमई बैंक के वरिष्ठ नायव प्रमुख कार्यकारी अधिकृत सुरेन्द्रराज रेग्मी, नायव प्रमुख कार्यकारी अधिकृत सुमन पोखरेल की भीउपस्थिति थी ।


