Fri. Dec 1st, 2023

ढोरपाटन में टैक्सी दुर्घटना, दो लोगों की मृत्यु



काठमांडू, २१ कात्तिक – बागलुङ के ढोरपाटन में टैक्सी दुर्घटना होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है ।
बडिगाड गाँवपालिका से ढोरपाटन नगरपालिका जा रही ध१ज ९९४ नम्बर की टैक्सी बीति रात मध्यपहाड़ी लोकमार्ग में ढोरपाटन–२ मलकटिबाङ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
दुर्घटना में टैक्सी में सवार बागलुङ के ढोरपाटन नगरपालिका–२ पाखुटे के २८ वर्षीय होमबहादुर पुन और बडिगाड–६ छिसफाँट के ३२ वर्षीय अस्विन परियार की मृत्यु हो गई है । ये जानकारी प्रहरी नायब उपरीक्षक मदन केसी ने दी है । टैक्सी सड़क से एक सौ मीटर नीचे गिर गई थी । दोनों की मृत्यु घट्नास्थल में ही होने की जानकारी प्रहरी ने दी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: