Thu. Dec 7th, 2023

सगरा कुट्टी में मंसीर ११ गते से मेला

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के जानकी गावँपालकिा वार्ड नं.–२ जोगागावँ के पास रहै सगरा कुट्टी में मंसीर ११ गते से मेला होन जा रहा है
कार्तिक पूर्णिमा के नहान मेला के लिये मेला मूल समिति की गठन किया गया है । हरेक वर्ष जैसै इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहान मेला लगता है वह मेला के लिये १३ सदस्यीय मेला की मूल समिति गठन किया गया है ।
जानकी गावँपालकिा के अध्यक्ष छब्बन खाँ के वशिेष उपस्थिति में जानकी गावँपालकिा वार्ड नं.–२ के वडाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में मंगलवार को बठी बैठक ने करण वर्मा के अध्यक्षता में मूल समिति की गठन किया गया है । वह गठित समिति के उपाध्यक्ष पद में रामधीरज यादव, सचिव पद में कुलबहादुर थापा, सह–सचिव पद में जीतराम यादव, कोषाध्यक्ष पद में राजु काँदु रहें है ।
इसी तरह वह मेला के सदस्यों में महेशचन्द्र वर्मा, राजेन्द्र पासी, बदलु चमार, जलवर्षा काँदु, लवकुश वर्मा, देशसराज खटिक और अमृतलाल काँदु रहें है । बैठक ने वह मेला मूल सुरक्षा समिति, मेला सल्लाहकार समिति लगायत भी गठन किया गया है । स्थानीय सञ्चारकर्मी सकील अहमद राई को मेला अवधि भर की समाचार सम्प्रेषण करने के लिये जिम्मेवारी दिया गया ।
अइसे ही मेला को सभ्य और भव्य बनाने के लिये जानकी गावँपालकिा वार्ड नं.–२ के वडाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में समिति समेत बनाया गया है । परम्परागत से चलते आ रहा मेला अवधिभर निधारित स्थान बाहेक अन्य क्षेत्र के अन्दर शराब की दोकान, जुवा, तास जैसी खेल खेलना नही देना और खेलाने के लिये पूर्णरूप तरीके से बन्देज किया गया है । मेला के अवधि भर सगराकुट्टी क्षेत्र के अन्दर मादक पदार्थ सेवन करके प्रवेश करने में निषेध किया गया है और कराने के लिये भी पूर्ण रुप से बन्देज किया गया है ।
सगरा कुट्टी में मंसीर ११ गते से मंसीर १३ गते तक होने जा रहा कार्तिक पूर्णिमा नहान मेला को सभ्य और भव्य बनान के लिये जानकी गावँपालकिा वार्ड नं.–२ के वडाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता ने स्थानीयबासियों को आग्रह समेत किया है । वह बैठक में वार्ड नं.–१ के वडाध्यक्ष मो.रजा राई, वार्ड नं.–२ के सचिव कविता रेग्मी, सुरक्षाकर्मी, नागरिक समाज के अगुवा, स्थानीयबासी लगायत लोगों की उपस्थिति रही थी । इसी तरह जानकी गावँपालिका वार्ड नं.–५ गुरुवागाँव में भी मेला हरेक वर्ष मेला लगता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: