सरकार टीक टॉक को बन्द करने का निर्णय वापस लें –शेखर कोइराला
काठमांडू, २८ कात्तिक – नेपाली कांग्रेस के नेता डॉ.शेखर कोइराला ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार ने व्यक्तिगत स्वतन्त्रता कुण्ठित कर टीक टॉक को बन्द करने का निर्णय किया है । सरकार ने सोमवार को यह निर्णय लिया है । कोइराल ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार तत्काल इस निर्णय को वापस लें । उन्होंने सामाजिक सञ्जाल फेसबुक में लिखा है कि ‘विगत में भी सरकार ने निरंकुश बनने का प्रयास किया था । मैं सरकार को याद कराना चाहता हूँ कि किस प्रकार जनता ने प्रतिकार किया और साथ ही मैं स्मरण कराना चाहता हूँ अदालत के आदेशों का भी ।