बिराटनगर के श्री सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश ( सीमा क्षेत्र) । बिराटनगर के श्री सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ ।
इस मौके पर भजन कीर्तन , आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे । सत्यनारायण मंदिर महिला मंडल के अध्यक्ष रेणु तोदी के टीम के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया । समाजसेवी घनश्याम राठी ने बताया कि इस अवसर पर लगभग दो हजार भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया । उन्होंने यह भी बताया श्री सत्यनारायण मंदिर का स्थापना का 77 वर्ष हुए है । मंदिर में नियमित पूजा अर्चना , आरती के अलावा समय समय पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन होता रहता है । बिराटनगर के मेन बाजार में स्थापित उक्त मंदिर में सुवह शाम भक्त जुटते है । इस मौके पर मंदिर कार्यसमिति के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ,सक्रिय संयोजक हंसराज अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रदीप तोदी ,रामजीवन अग्रवाल , शिवरतन जोशी , संरक्षक क्रमशः जितेंद्र राठी अध्यक्ष , शंकरलाल अग्रवाल , नंदकिशोर राठी मारुती , चम्पालाल राठी सदस्य, बजरंग बाहेती ,कृष्ण कुमार शर्मा , श्रवण अग्रवाल एवं समाजसेवी घनश्याम राठी सक्रिय रहे । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय प्रबुद्धजन मौजूद थे ।


