युवा संघ और दुर्गा प्रसाईं के नेतृत्व में महाअभियान का प्रदर्शन आज

काठमांडू, ७ मंसिर – काठमांडू के दो स्थानों में आज अलग अलग समूह द्वारा प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगे । नेकपा (एमाले) निकट राष्ट्रीय युवा संघ नेपाल और दुर्गा प्रसाईं के नेतृत्व में राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति और नागरिक बचाओं महाअभियान नेपाल में आज अलग अलग कार्यक्रम कर रहे हैं । युवा संघ के नेतृत्व में काठमांडू के तीनकुने में प्रदर्शन किया जा रहा है ।
दुर्गा प्रसाईं के नेतृत्व में काठमांडू के बल्खु में प्रदर्शन होगा । विभिन्न जगहों से जुलूस निकालकर कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने में दोनों पक्षों ने तैयारी कर ली है ।
माइतीघर मण्डला से नया बानेश्वर आदि स्थानों में जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू द्वारा प्रदर्शन करने पर रोक लगा देने के बाद ही ये प्रदर्शन अब तीनकुने और बल्खु में होंगे ।