Tue. Apr 29th, 2025

गणतंत्र विरोधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम भ्रमपूर्ण है – नेता पोखरेल

काठमांडू, ७ मंसिर – माओवादी सेंटर के केंद्रीय सचिव लीलामणि पोखरेल ने कहा कि ७ तारीख को गणतंत्र विरोधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम भ्रमपूर्ण है । नेता पोखरेल का कहना है कि जिन्होंने देश को गरीब बनाया है वे सिर्फ पैसा दिखाकर लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं ।
सचिव पोखरेल ने कहा कि ‘नेपाल की राजनीति प्रणाली और मौलिकता में हस्तक्षेप करने वालों ने बहुत लगानी भी की है । ये भी हमने सुना है । यह बस उनका दिवास्वप्न है ।
उन्होंने खुलासा किया कि नेपाल में गणतंत्र का विरोध करने के लिए भारतीय बीजेपी के नेता भी चाल चल रहे हैं । उन्होंने जोर देकर कहा कि विजेपी के नेता नेपाल के आन्तरिक मामला में हस्तक्षेप कर रहे हैं । नेपाली जनता को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए ।
राजनीति परिवर्तन कर विकास करगें कहने वाले आप ही भ्रमपूर्ण अवस्था में है । २३८ वर्ष तक नेपाली जनता को धोखा देकर जो पैसा जमा किया था उसका ही आज प्रयोग कर रहे हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *