काठमांडू में विशेष सुरक्षा प्रबन्ध, ड्रोन से भी की जाएगी निगरानी
काठमांडू, ७ मंसिर – नेकपा एमाले के युवा संघ और मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईं नेतृत्व में राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म संस्कृति और नागरिक बचाओं महाअभियान द्वारा आज काठमांडू में किए जाने वाले प्रदर्शन को लक्षित कर काठमांडू उपत्यका में विशेष सुरक्षा का प्रबन्ध किया गया है । प्रदर्शन में घुसपैठ या कोई अप्रिय घटना हो सकती है । इस सम्भावना का विश्लेषण करते हुए काठमांडू उपत्यका में एकीकृत विशेष सुरक्षा योजना लागू की है ।
सुरक्षाकर्मी का परिचालन उपत्यका प्रहरी कार्यालय ने डिआईजी लालमणि आचार्य के नेतृत्व में कमाण्ड सेन्टर खड़ा किया है । कमाण्ड सेन्टर में नेपाली सेना के सैनिक गुप्तचर महानिर्देशनालय (डीजीएमआई) के एक अधिकृत सहित सशस्त्र प्रहरी, नेपाल प्रहरी और राष्ट्रीय अनुसन्धान विभाग की टोली रहेगी ।
आज सुबह से ही काठमांडू के चोक–चोक में हथियार सहित के सुरक्षाकर्मी को परिचालित किया गया है । प्रदर्शनकारी के बैठने वाले स्थान में भी सादा पोशाक सहित सुरक्षाकर्मी को रखा गया है ।
युवा संघ तिनकुने में और प्रसाईं समूह बल्खु क्षेत्र में केन्द्रित होकर प्रदर्शन कर रही है । इससे पहले विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे । प्रसाईं समूह ने भक्तपुर के सानोठिमी स्थित परीक्षा नियन्त्रण कार्यालय के आगे का चौर, गोंगबु चोक, स्वयम्भु, कलंकी, जावलाखेल, सातदोबाटो, कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय प्रवेशद्वार और चाबहिल चोक से ¥याली निकालेंगे ये जानकारी दी है । इसी तरह युवा संघ का जुलूस भक्तपुर के सल्लाघारी से तिनकुने तक आएगा ।
ये जुलूस रिङगरोड के भीतर के विभिन्न रुट का प्रयोग करेगी इसलिए काठमांडू उपत्यका में विशेष निगरानी और सतर्कता अपनाई है । जुलूस में सादा पोशाक में सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे और वे सूक्ष्म निगरानी भी करेंगे । इसके साथ ही सीसीटीभी फुटेज से भी जुलूस की निगरानी करने की व्यवस्था की गई है । बल्खु और तिनकुने क्षेत्र के आस पास ड्रोन से भी निगरानी करने की तैयारी की गई है ।
जिल्ला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने बानेश्वर–माइतीघर खण्ड, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमन्त्री निवास आदि क्षेत्रों के आसपास निषेधाज्ञा जारी की है । इसी तरह ललितपुर प्रशासन ने भी पुल्चोकस्थित मन्त्री निवास और संयुक्त राष्ट्रसंघ के कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में भी निषेधाज्ञा जारी की है ।
प्रदर्शन के कारण आज उपत्यका के ट्राफिक व्यवस्थापन प्रभावित होना निश्चित है । इसलिए ट्राफिक प्रहरी के एफएम ने भी सड़क की अवस्था के बारे में निरन्तर जानकारी लेने की व्यवस्था मिलाई है ।