Wed. Apr 23rd, 2025

काठमांडू में भूकम्प का धक्का, चित्लाङ केन्द्रबिन्दू

 

काठमांडू, ७ मंसिर – काठमांडू में भूकम्प का धक्का महसूस किया गया है । गुरुवार की रात १ बजकर १९ मिनेट में ४.५ म्याग्निच्युड का भूकम्प का धक्का महसूस किया है ।

भूकम्प का केन्द्रबिन्दु मकवानपुर का चित्लाङ था । ये जानकारी राष्ट्रीय भूकम्प मापन केन्द्र ने दी है ।
चित्लाङ केन्द्रबिन्दू होने के कारण ही काठमांडू में भी बड़ा झटका महसूस किया गया । ४.५ म्याग्निच्युड का होने के बाद भी मध्यरात में भूकम्प का कड़ा धक्का महसूस होने से सर्वसाधारण में होहल्ला भी हुई ।
इससे पहले कात्तिक १७ गते जाजरकोट केन्द्रबिन्दू होकर हुए भूकम्प से धनजन की क्षति हुई थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *