नेपाल प्रहरी के २९७८ हवलदारों का किया गया तबादला
काठमांडू, १७ मंसिर – नेपाल प्रहरी हवलदारों का तबादला किया गया है । प्रहरी प्रधान कार्यालय ने २९७८ प्रहरी हवलदारों का तबादला करने का निर्णय किया है ।
प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक के निर्णयानुसार मंसिर महिना से ही वेतन भत्ता समेत हाल तबादला किए गए जगहों से ही पाया जा सकेगा । सकते हैं । इस निर्णय की जानकारी कार्यालय ने एक सूचना जारी करके दी है ।


