राम नारायण मिश्र का 56वां पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। नेपाल में विकास पुरुष के रूप में ख्याति प्राप्त राम नारायण मिश्र की 56वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि तथा प्रार्थना सभा गंगा सागर तट परआयोजित की गयी।इस श्रद्धांजलि सभा में नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि, गवर्नर हरि शंकर मिश्र, पूर्व मंत्री राम सरोज यादव, पूर्व सांसद महेंद्र मधुकर, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह,उप मेयर किशोरी साह,बार्ड 9के बार्ड अध्यक्ष परमेश्वर साह, नेपाल पत्रकार महासंघ मधेश प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्ण,नेपाली कांग्रेस के नेता मनोज कुमार चौधरी,राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी सहित कई नेपाली कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व.राम नारायण बाबू प्रजातंत्र स्थापना के लिए वी.पी.कोईराला, गणेश मान सिंह , भद्रकाली मिश्र, महेन्द्र नारायण निधि के साथ प्रजातंत्र आन्दोलन में भाग लिए। इसके लिए कई बार जेल भी जाना पड़ा।जव वे उद्योग मंत्री थे। उन्होंने एशिया के सबसे बड़ी सिगरेट फैक्ट्री की स्थापना किए थे। दुर्भाग्यवश आज सिगरेट फैक्ट्री बंद है।राम नारायण बाबू पिपरा गांव के जमींदार परिवार में जन्म लेने के बाद वे सर्वहारा वर्ग के लिए लड़ते रहे।