राष्ट्रीय सभा के उम्मीदवार चयन करने के लिए जसपा की बैठक आज
काठमांडू, पुष १०– राष्ट्रीय सभा सदस्य के उम्मीदवार चयन करने के लिए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आज होगी । बैठक पार्टी कार्यालय बालकुमारी में सुबह १० बजे होगी ।
पार्टी की ओर से राष्ट्रीय सभा सदस्य के उम्मीदवार चयन करने के लिए बैठक बुलाई गई है । यह जानकारी जसपा के केन्द्रीय प्रचार प्रसार तथा प्रकाशन विभाग प्रमुख पूर्ण बस्नेत ने दी है ।
उनके अनुसार बैठक में इसी पुस २५ गते से काठमांडू में होने वाली पार्टी की राजनीतिक समिति की बैठक, पुस २७ गते से शुरु होने वाली केन्द्रीय समिति की बैठक और पार्टी के केन्द्रीय समिति सदस्यों की जिम्मेदारी के बँटवारे के विषय को लेकर भी चर्चा की जाएगी ।
जसपा ने अपने सदस्यों को जिम्मेदारी, पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य एवम् संगठन विभाग प्रमुख राजेन्द्र श्रेष्ठ और सात प्रदेश समिति का इन्चार्ज का कार्यदल गठन किया है ।