सिपबिल्डिङ के परीक्षार्थियों को भाषा परीक्षा का आवेदन आह्वान

काठमांडू, पुष १४ – रोजगार अनुमति प्रणाली (ईपीएस)अन्तर्गत पानीजहाज निर्माण (सिपबिल्डिङ) क्षेत्र में आवेदन देने वाले परीक्षार्थी भी अब उत्पादन क्षेत्र के भाषा परीक्षा दे सकते हैं ।
वैदेशिक रोजगार विभाग ने आज एक सूचना जारी कर पानीजहाज निर्माण क्षेत्र की परीक्षा में सहभागीयों को पुस १६ से १८ गते तक आवेदन देने को कहा है ।
पानीजहाज निर्माण क्षेत्र में आवेदन देने वाले १८ परीक्षार्थी उत्पादन क्षेत्र में भी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलनी चाहिए । इस मांग के साथ उच्च अदालत पाटन में मुद्दा दायर किया था । अदालत ने ‘निवेदक की माग अनुसार आदेश देने के बाद विभाग ने आवेदन खुला किया है ।
विभाग के अनुसार पानीजहाज निर्माण क्षेत्र में आवेदन देने वाले मात्र उत्पादन क्षेत्र की भाषा परीक्षा दे सकते हैं । उनके अलावे औरों ने ने जो आवेदन दिया है वह स्वतः रद्द हो जाएगी ।