वडा समिति का हुआ गठन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। शनिवार को जनमत पार्टी धनुषा जनकनंदिनी गांव पालिका बार्ड 4खजुरी चन्हा स्थित गरीब दास सामुदायिक भवन में अविनाश पंडित की अध्यक्षता में 31सदस्यीय वडा समिति का गठन किया गया है। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष राज सहनी,सेलानी कुंवर,नवीन पंडित,गांव पालिका अध्यक्ष दिनेश साह, उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुनिता यादव, बैजू साह, राहुल मंडल सहित कई नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।
