एकीकृत समाजवादी ने बुलाई सचिवालय की बैठक
काठमांडू, माघ १– नेकपा एकीकृत समाजवादी ने राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी के बारे में चर्चा करने के लिए केन्द्रीय सचिवालय की बैठक बुलाई है । अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल के निर्देशन में महासचिव घनश्याम भुसाल ने सोमवार की दोपहर १ बजे बैठक बुलाई है ।
बैठक में जेठ में होने जा रही राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी के साथ ही पिछली राजनीतिक घटनाक्रम के विषय में चर्चा और समीक्षा की जाएगी । इसी बीच आज होने वाली एकीकृत समाजवादी के सचिवालय बैठक में आसन्न राष्ट्रीय सभा निर्वाचन के बारे में भी समीक्षा करने के बारे में नेताओं ने बताया है ।
माघ ११ गते १९ पद के लिए होने जा रही राष्ट्रीय सभा सदस्य निर्वाचन में एकीकृत समाजवादी के २ सहित सत्ता गठबन्धन के १९ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं ।