जनमत पार्टी ने सरकार से समर्थन लिया वापस
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। जनमत पार्टी ने मंगलवार को मधेश प्रदेश के गवर्नर हरिशंकर मिश्र से मिलकर सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए पत्र सौंपा।जसपा की सरकार में इसके दो मंत्री चंदन सिंह कुशवाहा तथा महेश्वर यादव थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव के एक वर्ष की उपलब्धि के लिए महेंद्र नारायण निधि मिथिला सांस्कृतिक केंद्र में पत्रकार सम्मेलन के दौरान जनमत के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के बीच में आकर साइकिल चोर सहित अन्य नारों के साथ बबाल काटा था। सोमवार को मधेश कृषि विश्वविद्यालय शिलान्यास समारोह में भी जम कर बबाल किया था। पुलिस की लाठी चार्ज में मंत्री महेश्वर यादव सहित कई जनमत के कार्यकर्ता घायल भी हो गये थे। हालांकि जनमत के समर्थन वापस लेने से भी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।