बेयालती सेनाध्यक्ष नेपाल में, प्रधानमन्त्री के साथ शिष्टाचार भेंट
काठमांडू, ३१ जनवरी । बेलायती सेनाध्यक्ष जनरल सर प्याट्रिक स्यान्डर्स नेपाल भ्रमण में आए हैं । उन्होंने मंगलबार प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ के साथ शिष्टाचार भेटवार्ता किया । परराष्ट्र मन्त्रालय के अनुसार प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय सिंहदबार में सम्पन्न भेटवार्ता में नेपाल बेलायत संबंध, आपसी हित, द्विदेशीय सहयोग बिस्तार संबंधी विषय को लेकर विचार–विमर्श हुई है ।
नेपाल के लिए बेलायत प्रमुख विकास साझेदार है, इस बात को स्मरण करते हुए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने नेपाल की सामाजिक–आर्थिक विकास के लिए जारी सहयोग के प्रति हार्दिक अभार व्यक्त किया । शिष्टाचार भेंट में प्रधामन्त्री के परराष्ट्र सल्लाहकार, परराष्ट्र मन्त्रालय के उच्च अधिकारी, नेपाल के लिए बेलायती राजदूत, काठमांडू स्थित बेलायती राजदूतावास के वरिष्ठ अधिकारी गण सहभागी थे ।