शुक्रवार द्वितीय अन्तर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। शुक्रवार से बारहवीघा मैदान में द्वितीय अन्तर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5सामुदायिक बिद्यालय सहित 16टीमें भाग ले रही है। मंगलवार ट्राफी प्रदर्शनी कर पत्रकार सम्मेलन किया गया। टूर्नामेंट के संयोजक अंबू प्रसाद साह ने कहा कि पढाई के साथ खेल भी छात्रों के लिए अनिवार्य है। विद्यालय के छात्रों को खेल में प्रोत्साहन करने से ही यह छात्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि जनकपुरधाम में द्वितीय अन्तर विद्यालय टी-20प्रतियोगिता जनकपुर स्पोर्ट्स क्लव तथा न्यू भीजन के संयुक्त आयोजन में यह क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।
टूर्नामेंट के सह संयोजक संतोष साह ने कहा कि प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेंगे। खिलाड़ी को एम्पायर के निर्णय को पालन करना होगा।खेल मैदान में अनुशासन का पालन करना होगा। खेल शुरू होने से एक घंटा पहले मैदान में जर्सी तथा जूता के साथ उपस्थित होना होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट बालर,ब्याट्स मैन,फिल्डर,मैन आफ द मैच को कोई पुरस्कृत किया जाएगा।