भक्तपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना, चालक की मौत
काठमांडू, ३१ जनवरी । भक्तपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है । घटना मंगलबार रात १२ः५० बजे की है । मध्यपुर नगरपालिका–४ चारदोबाटो स्थित स्काई पुल के पास प्रदेश ३–०२–००९ प ७००७ नम्बर की मोटरसाइकिल बा ५ ख २५१ नं. की गाडी में ठोकराई थी । गाडी रुका हुआ था । दुर्घटना में सूर्यविनायक नगरपालिका–२ बालकोट निवासी २४ वर्षीय समन भुजेल की मृत्यु हुई है ।
दुर्घटना में गम्भीर घायल भुजेल को उपचार के लिए मध्यपुर अस्पताल ले गया था, उपचार के दौरान ही उनकी मृत्यु हुई है । शव पोष्टमार्टम के लिए भुजेल की शव भक्तपुर अस्पताल में रखा गया है ।