हिमालयन बैंक के कर्मचारीयों व्दारा राहत वितरण
नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल,४ सेप्टेम्बर ।
बाँके जिला के नौवस्ता गाविस में हिमालयन बैंक के कर्मचारीयों ने राहत संकलन करके राहत सामाग्री मंगलबार को एक कार्यक्रम के वीच में वितरण किया है ।
बैंक के कर्मचारीयों व्दारा राहत संकलन किये गये करीब दो लाख पचास हजार बरावर का खाद्य सामाग्री गाविस के २ सौ १९ लोग बाढ पीडितों को वितरण किया गया है ।
गाविस के पूर्ण प्रभावित ६१, आंशिक प्रभावित १ सौ १३ और अन्य ४५ करके २ सौ १९ परिवारों को रहत सामाग्री वितरण किया गया है । बैंक के कर्मचारी संघ की अगुवाई में संकलित राहत सामाग्री वितरण कार्यक्रम में संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष कुश कुमार ढकाल और सदस्य बिनोद खतिवडा तथा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बिजयराज बोहरा और नेपालगञ्ज शाखा के कर्मचारीयों, नौवस्ता गाविस के सचिव भरत कुमार मल्ल, बिभिन्न राजनीतिक दल के स्थानीय प्रतिनिधी एवं पत्रकारों की उपस्थिति रही थी ।
राहत सामाग्रीयों में १५ किलो चामल, २ किलो आ“टा, २ किलो दाल, १ किलो नमक और आधा लिटर तेल की पाकेट उपलब्ध कराया गया है ।
कार्यक्रम में उपस्थित १ सौ ३६ घर परिवारों के सदस्यों को कार्यक्रम स्थल में ही वितरण किया गया तथा उपस्थित होने में बँ“की और थप करके वितरण करन बा“की ८९ थान राहत सामाग्री की पाकेट गाविस सचिव मल्ल के जिम्मा में वितरण करने के लियें उन के रोहवर में दिया गया बैंक के सरोज रेग्मी ने जानकारी दी है ।