लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई
माला मिश्रा जोगबनी अररिया । गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन का उपाध्यक्ष दिनेश साह , लक्ष्मण यादव , वार्ड पार्षद प्रभात सिंह , अजय मिश्रा , भाजपा नेता भानु प्रकाश राय , झुग्गु अग्रवाल ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। सभी ने कहा कि भारत देश के विकास में लालकृष्ण आडवाणी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उनके संसदीय कार्यशैली हमेशा अनुकरणीय रहेगी। उनके द्वारा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। वे केन्द्रीय गृहमंत्री से लेकर उपप्रधानमंत्री तक का सफर तय किये हैं। बधाई देने वालों में अन्य कई गणमान्य लोग भी शामिल है ।