बालकुमारी घटना को लेकर प्रधानमन्त्री ने दिया जबाब …प्रतिवेदन अध्ययन कर कारबाही करुंगा
काठमांडू, फगुन ६ – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने बालकुमारी घटना के बारे में कहा है कि इस मामले को लेकर सरकार गम्भीर है ।उन्होंने कहा कि जाँच आयोग के प्रतिवेदन मिलने के बाद उसका अध्ययन कर कारबाही की जाएगी ।
दो लोगों की मृत्यु होने की घटना को लेकर जाँचबुझ आयोग ने शुक्रवार उपप्रधान तथा गृहमन्त्री को प्रतिवेदन सौंप दिया था जिसमें भौतिक पूर्वाधारमन्त्री प्रकाश ज्वाला को भी जिम्मेदार माना गया है ।
आज (रविवार) संसद की बैठक शुरु होने के साथ ही प्रमुख प्रतिपक्षी नेकपा एमाले ने भौतिक पूर्वाधारमन्त्री ज्वाला से राजीनामा की मांगे की थी । इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वापा)के सभापति रवि लामिछाने ने भी प्रश्न उठाया था । उनका आरोप था कि मृतक के परिवार को १० लाख रुपया देकर सरकार चुप होकर बैठी है ।
जवाब में प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कहा कि १० लाख देकर चुप बैठने वाली बात बिल्कुल गलत है । सरकार गम्भीर है और घटना में संलग्न लोगों को निलम्बन करने के साथ ही छानबीन प्रक्रिया आगे बढाया जाएगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छानबीन प्रतिपक्ष ने नहीं बनाया है, मेरे ही प्रस्ताव में बनाया गया है ।
उन्होंने बाताया कि –‘आज ही आयोग के प्रतिवेदन को मैंने प्राप्त किया है । मैंने अभी तक नहीं देखा है, आज कैबिनेट बैठ रही है, अध्ययन करने के बाद कारबाही की जाएगी ।’