नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का प्रतिमा ( शीश) का प्राण प्रतिष्ठा
वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश नेपाल । राजस्थान के विश्व प्रशिद्ध खाटू श्याम मंदिर से पूजा अर्चना कर लाए गए श्री श्याम बाबा का प्रतिमा ( शीश) तथा सालासर बाबा का प्रतिमा का गुरुवार बिराटनगर के तीनपैनी बंजारा चौक स्थित करोडो लागत से बने नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस शुभअवसर पर मंत्रोच्चारण के बीच गणेश पूजन , बिष्णु पूजन , मूर्ति स्नान , अग्नि स्थापन , मंडप पूजन , होम , पूर्णाहुति , महाआरती आदि अनुष्ठान विधिवत पूजा अर्चना किया गया । श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष राकेश बंसल , उपाध्यक्ष द्वय विकास चौधरी , प्रभु तोदी ने बताया बनारस सहित कई शहरों से आए विद्वान पंडितो द्वारा विभिन्न पूजा के अनुष्ठान के साथ छह दिवसीय अनुष्ठान को सम्पन्न कराया । बताया कि इस मौके पर संध्या के समय महाप्रसाद बितरण का आयोजन किया गया है । आयोजक के अनुसार प्रसाद ग्रहण के लिए श्याम भक्तो को आमंत्रित किया है । इस मौके पर मंदिर प्रांगण में श्याम भक्तो का भीड़ देखते बन रहा था । आयोजक के अनुसार मंदिर में श्याम बाबा के शीश के अलावा अन्य भगवान का प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा हुई है । इस दौरान शहर का बातावरण भक्तिमय बना रहा । बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ले 17 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा निकाला गया था जिसके बाद नित्य पूजा अर्चना , नित्य चर्चित भजन गायको के द्वारा श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया ।