आज का मैच हांगकांग और नेपाल बीच
काठमांडू, फागुन २७ – ट्वान्टी–२० त्रिदेशीय शृंखला का पहला खेल नेपाल और हांगकांग के बीच आज खेला जाएगा । हांगकांग में आज से शुरु हो रही शृंखला में घरेलु टीम के साथ नेपाल और पपुवा न्युगिनी (पीएनजी) की भी सहभागिता है ।
हांगकांग स्थित तीन क्वाङ रोड रिक्रियसन मैदान में होने जा रहा यह खेल नेपाली समय अनुसार सुबह ११ः१५ बजे से शुरु किया जाएगा । आज के खेल के बाद नेपाल मंगलवार को पीएनजी विरुद्ध खेलेगा ।
इससे पहले शनिवार को हुए फ्रेन्ड्सिप कप के अन्तर्गत के खेल में नेपाल को हांगकांग ने ७३ रन से पराजित किया था । इसी वर्ष के जुन में वेस्टइन्डिज और अमेरिका में होने जा रहे ट्वान्टी–२० विश्वकप में नेपाल का चयन हो चुका है और उस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए ट्वान्टी–२० क्रिकेट शृंखला में अभी व्यस्त है ।
नेपाल इससे पहले घरेलु मैदान में ही नामिबिया और नीदरलैंड सम्मिलित त्रिदेशीय ट्वान्टी–२० शृंखला भी खेल चुकी है ।