राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष को लेकर नया गठबन्धन में आबद्ध सभी दल सहमत – सञ्चारमन्त्री
काठमांडू, फागुन २९ – सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री रेखा शर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष के बारे में सत्ता गठबन्धन में आबद्ध सभी दल सहमत हैं । मन्त्रिपरिषद् के निर्णय सार्वजनिक करने के क्रम में सञ्चारकर्मी द्वारा पूछे गए प्रश्न का जबाब देते हुए उन्होंने यह बात कही । उन्होंने बताया कि सहमति के ही आधार में नेकपा (माओवादी केन्द्र)की ओर से उम्मीदवारी दी गई है ।
उन्होंने कहा कि “माओवादी केन्द्र ने उम्मीदवार को आगे किया है । अभी के नये सहकार्य में आबद्ध सभी दल इस उम्मीदवार के नाम पर सहमत हैं ”
सरकार के प्रवक्ता समेत ही शर्मा ने कहा है कि इसे नातावाद कहना उचित नहीं है । सत्ता गठबन्धन की ओर से राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी देने वाले नारायण दाहाल प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ के रिश्ते में भाई हैं लेकिन उससे पहले वो पार्टी के नेता भी है । “वे दाहाल भी हैं और रिश्ते में दूर दराज के भाई भी हैं । इसी तरह पार्टी के नेता भी हैं ।