Fri. Oct 4th, 2024

जनता में आशा और भरोसा को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे – ठाकुर गैरे



काठमांडू, चैत १ – नेकपा एमाले के सांसद ठाकुर गैरे ने विश्वस व्यक्त करते हुए कहा है कि नेकपा एमाले और नेकपा माओवादी केन्द्र सहित का जो यह नया गठबंधन बना है उसमें जनता में आशा और विश्वास बढ़ेगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम जनता में आशा और विश्वस को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे । उनका कहना कि नये समीकरण में पार्टियों के सहयोग से एकता बनेगी ।
गुरुवार प्रतिनिधि सभा के विशेष समय में बालते हुए उन्होंने कहा कि नया सत्ता समीकरण राजनीतिक स्थायित्व के लिए हुआ है । ‘राजनीतिक स्थायीत्व के लिए ही यह नया समीकरण बना है । उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्टाचार, कमिसनतन्त्र को तोड़ते हुए जनता में आशा और भरोसा को जगाने के लिए काम करना होगा । हमरा विश्वास है कि हम ऐसा कर सकेंगे ।’
यही फागुन २१ गते नेपाली कांग्रेस नेकपा माओवादी केन्द्र सहित की सत्ता गठबन्धन को तोड़कर एमाले, माओवादी केन्द्र, एकीकृत समाजवादी, रास्वपा, जसपा के नये सत्ता समीकरण बनाया है ।
सांसद गैर ने विश्वास जताया कि नये समीकरण में पार्टियों के सहयोग से एकता बनेगी । उन्होंने कहा कि ‘मैं विश्वास रखता हूँ कि – आगामी दिन में नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए इस सहकार्य को और मजबूत बनाते हुए एकता के तह तक विकसित होने और सभी देशभक्त लोकतन्त्रवादी शक्तियों के बीच में विकास निर्माण के प्रश्न में सहकार्य के आचरण विकास होने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे ।’

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: