सरकार समृद्ध देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है – माधव नेपाल

काठमांडू, चैत १२ –
नेकपा (एकीकृत समाजवादी)के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने कहा है कि सरकार समृद्ध देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है । एकीकृत समाजवादी काभ्रेपलाञ्चोक के १०वें अधिवेशन से नवनिर्वाचित कमिटी की पदस्थापना कार्यक्रम में बालते हुए उन्होंने यह बात कही । साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि स्वच्छ छवि, भ्रष्टाचार मुक्त, जनता की सेवा में कैसे काम करना है इस विषय में केन्द्रीत होकर आगे बढ़ रहे हैं ।
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को एकताबद्ध होने की आवश्यक है । यह बात कहते हुए उन्होंने कहा कि परिस्थिति अनुकूल सभी में उसी ढंग की सोच और विकास का होना आवश्यक है ।
उन्होंने यह भी कहा कि आज सुबह एमाले अध्यक्ष केपी ओली, नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष एवम् प्रधानमन्त्री पुष्प कमल दाहाल (प्रचण्ड) और नेकपा (एकीकृत समाजवादी) से आपसी मुलाकात कर आपसी सम्बन्ध के बारे में चर्चा की साथ ही उपनिर्वाचन के विषय समेत में चर्चा कैसे आगे बढ़ाई जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई है ।