‘जुनियर मिस्टर एण्ड मिस इटहरी’ की उपाधि आर्या और मनन को
काठमांडू, २७ मार्च । ‘जुनियर मिस्टर एण्ड मिस इटहरी’ की उपाधी आर्या बस्नेत और मनन लुइँटेल को मिल गया है । उपाधी के साथ दोनों को २५–२५ हजार नगद राशि के साथ सम्मानपत्र मिला है ।
प्रतियोगिता में लेडिज की ओर नुमा राई ने फस्ट रनरअप, सृष्टि दाहाल ने सेकेण्ड रनरअप, बन्दा दिव्यान्शी पोखरेल न पब्लिक च्वाइस का अवार्ड प्राप्त किया । व्वाइज की ओर दक्षित सुवेदी ने फस्ट रनरअप, गौरव गिरि ने सेकेण्ड रनरअप, सामिप्य श्रेष्ठ ने पब्लिक च्वाइस का अवार्ड प्राप्त किया ।
ड्रिम मोडलिङ एजेन्सी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कूल ५८ बालबालिकाओं की सहभागिता रही थी । निर्देशक सौरभमान भण्डारी के अनुसार सभी प्रतियोगी र्याप वाक, स्पिङ कला की प्रशिक्षण लेकर कार्यक्रम में सहभागी हुए थे । कार्यक्रम के लिए कोरियोग्राफर में एलिना थापा और प्रसना राउत रहे थे ।
