Tue. Apr 30th, 2024

ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा की १४ वीं वार्षिक साधारण सभा

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के नेपालगन्ज में रही ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा की १४ वीं वार्षिक साधारण सभा बैशाख ५ गते बुद्धवार को ब्रिनोज कान स्वास्थ्य स्याहार केन्द्र नेपालगन्ज में सम्पन्न हुआ है ।



 नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.५ फुल्टेक्रा स्थित ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा की १४ वीं वर्ष तक करीब ढाई लाख कान के बिमारियों  लभान्वित हुये हैं । ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा के सचिव प्रदीप शाहद्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा के अध्यक्ष बिमल कुमार टण्डन के अध्यक्षता में, नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के नगर प्रमुख प्रशान्त बिष्ट के प्रमुख आतिथ्य में, बिशिष्ट अतिथि भेरी अस्पताल नेपालगन्ज के अध्यक्ष बीरेन्द्र शाह, बिशिष्ट अतिथि गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल बाँके के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिमिल्सिना ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवाका निर्देशक अजय बैश्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था । वह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि प्रशान्त बिष्ट ने १४वीं वार्षिकोत्सव और नयाँ वर्ष २०८१ साल की शुभकामना देते हुये यह हास्पिटल को नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका से  होनेवाली सहयोग करने की प्रतिवद्धता व्यक्त किया । साथ ही इस हास्पिटल की गुणस्तरीय सेवा से ही नेपाल और भारत में नेपालगन्ज की पहिचान बढते गई है बताया । उन्हों ने कहा इसी गुणस्तरीय सेवा बढते जाए शुभकामना व्यक्त किया । इसी तरह वह कार्यक्रम में  भेरी अस्पताल नेपालगञ्ज के अध्यक्ष बीरेन्द्र बाहदुर शाह, गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल बाँके के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिमिल्सिना लगायत लोगों ने  शुभकामना व्यक्त किया ।  

ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा कार्यसमिति के सदस्य अभिनाष चौधरी ने स्वागत मन्तव्य व्यक्त किया था । ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा के प्रबन्धक चेत नारायण चौधरी ने ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा की बारे में प्रकाश डालते हुये नेपाल सरकार में बि.सं.२०६६ साल में दर्ता हुआ पहली संस्था ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा रही है, इस हास्पिटल में २६ लोग  कर्मचारी के रुप में कार्यरत रहे हैं जानकारी कराया । उसी कार्यक्रम में संस्था के सचिव प्रदीप शाह ने कार्यक्रम सञ्चालन करते हुये इस क्षेत्र में आज तक सब से अधिक ९९ वीं पटक रक्तदान करनेवाले सञ्चारकर्मी तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला के सल्लाहकार पवन जायसवाल को खादा ओढाकर सम्मान करने के लिये उद्घोष किया था, प्रमुख अतिथि प्रशान्त बिष्ट, हास्पिटल के अध्यक्ष बिमल कुमार टण्डन, बिशिष्ट अतिथि चन्द्र प्रकाश तिमिल्सिना, भेरी अस्पताल के अध्यक्ष बीरेन्द्र बहादुर शाह ने पवन जायसवाल को खादा ओढाकर सम्मान किया था । वह कार्यक्रम में सीमा चौधरी और मधु शाह ने प्रमुख अतिथि, बिशिष्ट अतिथि और अतिथियों खादा ओढाकर स्वागत की थी । 

उसी कार्यक्रम में ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा के प्रबन्धक चेत नारायण चौधरी ने गत आर्थिक वर्ष २०७९/ ०८० की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये बिरामी दर्ता ३२,०२८ लोग मध्ये कान ९ हजार ९ सय १८ लोगों में कान पाक्ने की रोग रही थी । ७ सौ ७४ लोगों की कान अप्रेशन, ४ हजार २ सौ ६८ लोगोंप्याथालोजी सेवा से लभान्वित हुये थे । २०६६/०६७ साल से अभी तक  आ.व.२०७९/ ०८० तक २,४८९८२ लोग कान के बिमारियों लभान्वित हुये थे ।

यह संस्था ने कान सम्बन्धि सभी रोग की परीक्षण और औषधि उपचार वाक्स,फारेन बोदि रिमुभ अप्रेशन में एम.प्लाष्टि, टि.प्लाष्टि, एम.आर.एम, आर.एम., तथा कान सुनाई की जाँच, कान सुननेवाली मेशीनों की जडान जैसी सम्पूर्ण सेवाएँ, विमारियों को और व्यवस्थित, सहुलियत दरों में सेवा प्रदान करने के लिये अपनी ही प्याथोलोजिक सेवा सञ्चालन में रही है । विमारियों को और थप गुणस्तरीय कान उपचार सेवा देना, और विमारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये प्याथोलोजी विभाग में थप परिक्षण समेत शुरु की गई है । विमारियों को  सहुलियत दर में गुणस्तरीय औषधि उपलब्ध कराने के लिये संस्था ने औषधि दोकान सञ्चालन की है । वह कार्यक्रम में ब्रिनोज कान स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा के निर्देशक अजय बैश्य, कार्य समिति के पदाधिकारी सहित रौनक अली इद्रिसी, केशवराम वर्मा, ज्ञानीराम वर्मा लगायत आजीवन सदस्य और कर्मचारियों की सहभागिता रही थी कार्यक्रम में संस्था के सचिव प्रदीप शाह की सक्रिय सहयोग रही थी



About Author

यह भी पढें   मेहमान (कहानी) : मौसमी सिंह (तिवारी)
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: