सभामुख ने प्रधानमन्त्री सहित शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई
काठमांडू, वैशाख २५ – सभामुख देवराज घिमिरे ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’सहित शीर्ष नेताओं के साथ कुछ विषयों पर चर्चा के लिए आज सुबह साढेÞ ११ बजे सिंहदरबार स्थित सभामुख के कार्यकक्ष में बैठक बुलाई है । सभामुख के सचिवालय ने यह जानकारी दी है ।
वैशाख २८ गते के लिए संघीय संसद् के दोनों सदन के अधिवेशन का आह्वान किया गया है । लेकिन प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली कांग्रेस ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जबतक उनकी मांग पूरी नही होगी वें संसद् की बैठक नहीं चलने देंगे ।
नियमित रूप में बैठक सञ्चालन के विषय में सहमति जुटाने के प्रयास स्वरूप सभामुख ने शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड, कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा, नेकपा (एमाले)के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सभापति रवि लामिछाने और राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा)के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङदेन को बुलाया है ।
इससे पहले भी पिछले सत्र में कांग्रेस ने सहकारी निधि के दुरुपयोग में उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री लामिछाने की संलिप्तता की जांच के लिए एक संसदीय समिति की मांग करती आई थी और इस मांग को ही लेकर निरंतर बैठक को अवरुद्ध भी किया था ।
कांग्रेस के अवरोध के कारण सदन की कारबाई प्रभावित होगी । इसलिए सभामुख ने शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है ।