कोशी प्रदेश के मुख्यमन्त्री में हिक्मत कार्की नियुक्त
काठमांडू, वैशाख २७ – नेकपा एमाले कोशी प्रदेश संसदीय दल के नेता हिक्मतकुमार कार्की कोशी प्रदेश के मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए हैं ।
एमाले और माओवादी केन्द्र के ५२ सांसदों के समर्थन में वे मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए हैं । प्रदेश प्रमुख ने संविधान की धारा १६८ के उपधारा ५ अनुसार सरकार गठन का आह्वान किया था । इस आह्वान के बाद आज सुबह ही एमाले के नेता कार्की ने मुख्यमन्त्री के लिए अपने नाम का दाबा पेश किया था ।
मुख्यमंत्री का समर्थन करने वाले ५२ सांसदों के हस्ताक्षर का आज सत्यापन किया गया । इस सत्यापन के बाद ही प्रदेश प्रमुख पर्शुराम खापुङ ने कार्की को मुख्यमन्त्री नियुक्त करने की घोषणा की । सरकार गठन आह्वान के विरुद्ध निवर्तमान मुख्यमन्त्री केदार कार्की सर्वाेच्च अदालत पहुँचे हैं ।
९३ सदस्यीय प्रदेश सभा में बहुमत के लिए ४७ मत चाहिए । मुख्यमन्त्री कार्की के पक्ष में ५२ सांसद हैं ।