कोशी के मुख्यमन्त्री कार्की आज लेंगे विश्वास मत… कांग्रेस करेगी बहिष्कार
काठमांडू, वैशाख ३१– कोशी प्रदेश के मुख्यमन्त्री हिक्मतकुमार कार्की आज विश्वास मत लेंगे ।
२७ वैशाख में मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए कार्की ने उसी दिन मन्त्रिपरिषद् की बैठक रखकर प्रदेश सभा के वर्षे अधिवेशन आह्वान के लिए प्रदेश प्रमुख समक्ष सिफारिस करने का निर्णय किया था ।
सरकार के सिफारिस में प्रदेश प्रमुख परशुराम खापुङ ने आज सुबह ११ बजे बैठक बुलाई है । आज की बैठक से विश्वास मत लेने की तैयारी मुख्यमन्त्री कार्की ने कर ली है । जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सभा सचिवालय में सूचना दर्ता की है ।
मुख्यमन्त्री कार्की विश्वास मत लेंगे लेकिन वही नेपाली कांग्रेस का कहना है कि वह इसका प्रक्रिया का बहिष्कार करेगी । कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमन्त्री नियुक्ति प्रक्रिया के विरुद्ध डाले गए रिट सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन की अवस्था में है तो ऐसे में मुख्यमन्त्री कार्की विश्वास मत लेने की जल्दबाजी क्यों कर रहे हैं । हम इस बात को लेकर इसका बहिष्कार करेगे ।
काठमांडू में कांग्रेस के पदाधिकारी तथा पूर्वपदाधिकारी बैठक में विश्वास मत प्रक्रिया का बहिष्कार करेंगे । यह निर्देशन निवर्तमान मुख्यमन्त्री केदार कार्की ने दी है ।