संसद् बैठक से पहले सहमति करने प्रयास में कार्यदल

काठमांडू, जेठ ११– सहकारी समिति के धन के दुरुपयोग के मामले की छानबीन के लिए गठित होने वाली संसदीय जांच समिति के आदेश का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार कार्य समूह की बैठक आज होगी । गुरुवार (कल) को हुई बैठक निष्कर्ष विहीन समाप्त हुई इसलिए बैठक आज फिर होगी ।
बैठक सिंहदरबार स्थित कानून, न्याय तथा संसदीय मामला मन्त्रालय में सुबह ८ बजे शुरु होगी । कल हुई बैठक में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष अपनी–अपनी अड़ान नहीं छोड़ने के कारण सहमति नहीं हो सकी थी ।
संसदीय समिति में उपप्रधान तथा गृहमन्त्री रवि लामिछाने का नाम उल्लेख करने का मांग करती आ रही प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली कांग्रेस अपने मांग से पीछे नहीं हटी है ।
आज सुबह ११ बजे प्रतिनिधिसभा की बैठक बुलाई गई है । इससे पहले ही सहमति करने का प्रयास किया जा रहा है । आज की प्रतिनिधिसभा की बैठक में संभावित कार्यसूची में नीति तथा कार्यक्रम पारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का उल्लेख है । इससे पहले ही सहमति जुटाने के लिए कार्यदल की बैठक की जा रही है ।