Sun. Oct 13th, 2024

नेपाली फिल्म उद्योग का नाम ‘सिनेमाण्डू’ रखने पर सहमति

काठमांडू, २९ मई । नेपाल फिलम उद्योग का नाम संबंधी विवाद समाधान हो गया है । चलचित्र विकास बोर्ड और फिल्म के साथ सरोकार रखनेवाले संस्थाओं के बीच नेपाली फिलम उद्योग का नाम ‘सिनेमाण्डू’ रखने पर सहमति बनी है ।
चलचित्र विकास बोर्ड ने नाम संबंधी विषय को लेकर सोमबार एक विचार–विमर्श रखी थी । विचार–विमर्श में सिनेमाण्डू के अलवा हिमालय फिल्मस्, कान्तिपुर फिल्मस् का नाम भी प्रस्ताव हुआ था । अन्ततः सिनेमाण्डू पर सहमति बनी है । अब उक्त नाम चलचित्र विकास बोर्ड से पास किया जाएगा, उसके बाद संचार तथा सूचना प्रविधि मन्त्रालय में पेश होगा । मन्त्रालय की ओर से मन्त्रिपरिषद् बैठक में नाम पेश होगा । मन्त्रिपरिषद् बैठक से नाम पास होने के बाद ही नेपाली फिल्म क्षेत्र ने औपचारिक नाम प्राप्त करेगी ।
इसीतरह हर साल आश्वीन १५ गते राष्ट्रीय चलचित्र दिवस मनाने के लिए भी सहमति हुई है । आश्वीन १५ गते ही प्रथम नेपाली फिल्म ‘आमा’ रिलिज हुई थी । इसी दिन को स्मरण करते हुए दिवस मनाने को निर्णय हुआ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: