बंगलादेश को ११६ का लक्ष्य मिला
काठमांडू, असार ११ – टी २० विश्वकप २०२४ के सुपर ८ में अफगानिस्तान ने बंगलादेश को ११६ रन का लक्ष्य दिया है । सेन्ट भिन्सेन्ट के किङटाउन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने ५ विकेट की क्षति में ११५ रन बनाए ।
अफगानिस्तान के लिए ओपनर रहमानुल्लाह गुर्बाज ने ४३, कप्तान राशिद खान ने १९, इब्राहिम जद्रान ने १८, अजमतुल्लाह उमरजई ने १० और करिम जन्नत ने ७ रन जोड़े ।
बंगलादेश के रिशाद होसैन ने तीन तथा तस्किन अहमेद और मुस्ताफिर रहमान ने एक –एक विकेट लिए । इस सुपर ८ का अन्तिम खेल है । इस समूह से इन्डिया सेमिफाइनल में पहुँच चुका है । यदि आज के खेल को अफगानिस्तान जीतता है तो आष्ट्रेलिया को पीछे छोडते हुए सेमिफाइनल में पहुँच जाएगी । समूह २ से साउथ अफ्रिका और इंग्ल्याण्ड सेमिफाइनल में पहुँच चुका है । हाल तक एक ओवर की समाप्त् िपर बंगलादेश ने १६ रन बना लिए हैं ।