नेपाल–चीन कूटनीतिक परामर्श संयन्त्र की बैठक आज
काठमांडू, असार ११ – नेपाल–चीन कूटनीतिक परामर्श संयन्त्र का १६वां बैठक अब से कुछ ही देर में शुरु होने जा रही है । बैठक में सहभागी होने के लिए चीन के उपविदेश मंत्री सुन वेइदोङ तीन दिवसीय नेपाल भ्रमण के सिलसिला में सोमवार को काठमांडू आ पहुँचे हैं । बैठक में नेपाल का नेतृत्व परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल करेंगे । प्रतिनिधि मण्डल में विभिन्न मन्त्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भी सहभागिता होगी ।
Loading...