प्रचंड चले शीतल निवास..माओवादी केन्द्र का स्पष्ट बयान…इस्तीफा नहीं देंगे प्रधानमंत्री
काठमांडू, असार १८ – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मिलने के लिए शीतलनिवास पहुँच रहे हैं । नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष तथा प्रधानमन्त्री प्रचण्ड पार्टी के पदाधिकारी बैठक के समाप्त होते ही शीतलनिवास की ओर निकल पड़े हैं ।
इससे पहले नेकपा माओवादी केन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमन्त्री प्रचण्ड राजीनामा नहीं देंगे । आज सुबह प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में हो रहे माओवादी पदाधिकारी की आकस्मिक बैठक ने यह निर्णय लिया है । बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजीनामा नहीं देकर प्रधानमंत्री विश्वास मत का सामना करेंगे ।
बैठकके बाद सचिव देवेन्द्र पौडेल ने कहा कि ‘इस्तीफा देने की तो बात ही नहीं आती है । संविधान अनुसार संसद से विश्वास मत का सामना करने का निर्णय लिया गया है ।’
अभी सरकार को समर्थन दे रहे दलों ने समर्थन वापस नहीं लिया है तो ऐसे में कब विश्वास मत लेंगे, इस विषय में कोई बात नहीं हुई है ।