मंत्री भंडारी ने की इजरायल के राजदूत से शिष्टाचार मुलाकात
काठमांडू, सावन ८ – श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षामंत्री शरत सिंह भंडारी ने नेपाल स्थित महामहिम राजदूत H.E.Mr.Hanan Goder Goldberger से शिष्टाचार मुलाकात की । इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने श्रम संबंध के बहुत से पहलुओं पर बात की । साथ ही जी टु प्रकृया अन्तर्गत केयर गिभर के रुप में नेपाली श्रमिकों को इजरायल भेजने के संबंध में हो रहे चयन की प्रकृया के बारे में भी चर्चा की गई । इस अवसर पर हाल ही चयन में ५०० लोग मुख्य उम्मीदवार और ३०० वैकल्पिक उम्मीदवार कुल मिलाकर ८०० नेपाली श्रमिकों को इजरायल ले जाने की बात कही गई है । अब ये संखया बढ़ाकर १००० मुख्य उम्मीदवार और १००० वैकल्पिक उम्मीदवार कुल मिलाकर २००० नेपाली श्रमिकों को भेजने की सहमति हुई है । इसके साथ ही आने वाले दिनों में कृषि के अलावे अन्य क्षेत्र में भी नेपाली श्रमिको को इजरायल भेजने को लेकर चर्चा हुई है । इस मुलाकात के अवसर में मंत्री भंडारी ने कहा कि नेपाल और इजरायल के बीच श्रम संबंध संतोषजनक हैं । साथ ही उन्होंने इजरायल और प्यालेस्टान द्वन्द में लापता नेपाली श्री विपिन जोशी की तलाश एवं वास्तविक अवस्था के बारे में जानकारी और सकुशल वापस करने के विषय में कुछ और पहल करने का भी विशेष अनुरोध किया ।





