टान के अध्यक्ष में सागर पाण्डे निर्वाचित
काठमांडू, भादव १८ – ट्रैकिंग एजेंसी एसोसिएशन ऑफ नेपाल (टान) के अध्यक्ष में सागर पाण्डे को निर्वाचित किया गया है । आज सुबह सम्पन्न मतगणना अनुसार उन्होंने अध्यक्ष पद के एक दूसरे प्रत्याशी राजेन्द्र सापकोटा को पराजित करते जीत हासिल कर लिया है । पाण्डे ने ५८० मत और सापकोटा ४८० मत प्राप्त किया है ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष में कर्मा शेर्पा ५५८ मत के साथ विजयी हुए हैं । उन्होंने पाण्डे समूह के चोलेन्द्र कार्की को पराजित किया है । इसी तरह प्रथम उपाध्यक्ष में सापकोटा समूह के विष्णुप्रसाद लम्साल निर्वाचित हुए हैं । द्वितीय उपाध्यक्ष में सनम शेर्पा निर्वाचित हुए हैं ।
इसी तरह महसचिवम में पाण्डे समूह के ही सोनाम ग्यल्जेन शेर्पा निर्वाचित हुए हैं । उन्होंने सापकोटा समूह के राजेन्द्र प्रसाद सुवेदी को पराजित किया है ।
सचिव पद में रिन्जी जाङबु शेर्पा निर्वाचित हुए हैं तो कोषाध्यक्ष में गौतम राज वाग्ले और सहकोषाध्यक्ष में लाक्पा तेम्बा शेर्पा निर्वाचित हुए हैं ।
सदस्यों में पवित्रा तामाङ अम्बिर बहादुर गुरुङ, विनोद तामाङ, होम बहादुर विश्वकर्मा, फुर्पु छिरिङ ल्होमी (भोटे) निर्वाचित हुए हैं ।