दार्जिलिंग में भानु भक्त की प्रतिमा को हर भारतीय नमन करता है
दार्जिलिंग/मिश्री लाल मधुकर। पश्चिम बंगाल के हिल स्टेशन दार्जिलिंग में आदि कवि भानु भक्त हर भारतीय उनके प्रतिमा को नमन करता है। दार्जिलिंग के माल रोड के मैदान में भानु भक्त की प्रतिमा पश्चिम बंगाल सरकार ने स्थापित किया है। वैसे तो दार्जिलिंग में भारत नेपाल के बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। नेपाली पर्यटक तो निश्चित रूप से आदि कवि भानु भक्त कवि की प्रतिमा के पास जाकर उन महापुरूष को नमन करता है। लेकिन गर्व का महसूस तब हुआ जब भारत पर्यटक भी स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर भानु भक्त की प्रतिमा का नमन कर फोटो तथा सेल्फी लेते दिखे। पूर्व प्रदेश सांसद नेत्र बिक्रम साह ,आम जनता पार्टी के नेतृ तथा सामाजिक अभियंता सुनीता साह क्रांति, डॉ.नवल किशोर साह ने भानु भक्त कवि की प्रतिमा का नमन किए तथा उस महापुरुष का सेल्फी लेकर गोरवान्वित महसूस किए। सैकड़ों नेपाली पर्यटक को दार्जिलिंग में भानु भक्त की प्रतिमा देखकर भाव विभोर होते देखे। वैसे दार्जिलिंग में भानु भक्त की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी जाती है।