नेकपा एमाले के साथ गठबन्धन इच्छा नहीं बाध्यता है– बद्रीप्रसाद पाण्डे
काठमांडू, भादव २३ –संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयनमन्त्री बद्रीप्रसाद पाण्डे ने कहा है कि नेकपा एमाले के साथ गठबन्धन करना हमारी इच्छा नहीं बाध्यता है । सूर्यप्रसाद उपाध्याय के चालिसवें स्मृति दिवस के अवसर पर ‘नेपाली कांग्रेस के प्रमुख संस्थापक के वास्तविक पहचान और यथोचित सम्मान’ विषय विचार गोष्ठी कार्यक्रम में उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता से देश को मुक्त कराने के लिए हम ८४ तक एमाले के साथ गठबन्धन को लेकर चलेंगे ।
उन्होंने कहा कि ‘अभी कम्युनिस्ट के साथ मेलमिलाप और सहकार्य की नीति इच्छा नहीं बाध्यता है । सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हमें अपनी मौलिकता को बचाना है इसके लिए सर्तक होना है । राजनितिक स्थिरता जरुरी है, माओवादी अध्यक्ष ने राजनीतिक अस्थिरता की भूमिका से देश को मुक्त करने के लिए ८४ तक एमाले के साथ गठबन्धन किया है । ८४ तक पहुँचने के बाद हमारा मुख्य प्रतिस्पर्धी एमाले ही है । ’
उन्होंने कहा कि सूर्यप्रसाद उपाध्याय को नेपाली राजनीति में एक दानी और नेतृत्व कर सकने की क्षमता वाले व्यक्ति के रुप में जाना जाता है ।