गलत जानकारी देकर जनता को भ्रमित करने का काम बंद करें – मेयर बालेन
काठमांडू, भादव २३ – काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने कहा है कि गलत जानकारी देकर जनता को भ्रमित करने का काम बंद करें क्योंकि नए मापदण्ड के अनुसार नदी किनार में बसे घर को नहीं तोड़ा जाएगा । सामाजिक सञ्जाल में पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि मापदण्ड के भीतर जो घर आएगा उसे घर को तोड़ने के लिए सरकार मुआवजा देना चाहिए ।
बालेन ने कहा है कि यदि आपका घर नए मापदण्ड के अनुरुप है तो घर को नहीं तोड़ा जाएगा और यदि तोड़ा भी गया तो सरकार को मुआवजा देना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि ५० वर्ष पहले तिनकुने का मुआवजा नहीं दे सकने वाली सरकार आपको भी मुआवजा नहीं दे सकती है और न ही तोड़ सकती है । उन्होंने कहा कि आपके लिए तो हम हैं ही यहाँ, केन्द्र सरकार पर दबाव दें नियम परिवर्तन के लिए ।’
मेयर बालेन ने स्पष्ट किया कि नदी किनारे का मापदण्ड महानगर ने नहीं संघीय सरकार ने ही बनाया है । ‘नदी के मापदण्ड और कानून स्वयं बनाएंगे । स्वयं की जिसमें सहभागिता है उसी परिषद् से न्यायाधीश आएंगे । सरकार अपनी । कानून बनाने और संशोधन करने का अधिकार उनका । और शुरु से बने कानून और फैसला को कार्यान्वन करने पर सारा दोष काठमांडू महानगर को ? गलत जानकारी देकर जनता को भ्रमित करने का काम बंद करें ।